A death warrant has been issued by the Patiala House Court of Delhi for the third time for the four convicts in the Nirbhaya case. The court has issued an order to hang the culprits at 6 am on March 3 ... In such a situation, when the option of the convicts to stop hanging, they have now got into a new trick. It is being told that Vinay Sharma, one of the four convicts, injured himself by slapping his forehead on the jail wall on Monday. He is staying in barrack number three of Tihar Jail.
निर्भया केस के चारों दोषियों का तीसरी बार दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट द्वारा डेथ वारंट जारी किया है। कोर्ट ने दोषियों को 3 मार्च को सुबह 6 बजे फांसी देने का आदेश जारी किया है...ऐसे में जब दोषियों के पास फांसी टालने का विकल्प खत्म होने लगा तो अब वो नए तिकड़म में जुट गए हैं। बताया जा रहा है कि चारों दोषियों में एक विनय शर्मा ने सोमवार को जेल की दीवार पर माथा पटककर खुद को घायल कर लिया। वो तिहाड़ जेल के बैरक नंबर तीन में रह रहा है।
#NirbhayaCase #VinaySharma